कैराना के बाद कांधला से भी हिन्दुओं का पलायन | After Kairana migration of hindu's from Kandhla

2019-09-20 5

उत्तर प्रदेश के कैराना में 346 हिन्दू परिवारों के पलायन करने की सूची जारी कर सूबे की राजनीति में भूचाल लाने वाले भाजपा सांसद हुकुम सिंह ने मंगलवार को कांधला कस्बे के 63 परिवारों के पलायन की सूची जारी कर दी। सिंह ने कहा कि कैराना की तरह कांधला में भी रंगदारी और हत्या की घटनाओं से दहशत के चलते 63 परिवारों को घर बार छोडकर अन्य स्थानों पर कूच करना पडा है। सांसद ने इसके लिए उत्तर प्रदेश में बदहाल कानून व्यवस्था को जिम्मेदार ठहराया और राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की। इससे पहले भाजपा सांसद ने कैराना कस्बे में बदमाशों द्वारा व्यापारियों से मांगी जा रही रंगदारी व न देने पर हत्या करने, वर्ग विशेष के लोगों द्वारा हिन्दू परिवारों को धमकी देने के चलते 346 परिवारों के पलायन की सूची जारी की थी।